मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को अच्छी-खासी तेजी दर्ज की गई। अमेरिका में ब्याज दरें फिलहाल नहीं बढ़ाए जाने के फैसले से इत्मीनान का माहौल बना और शेयरों की लिवाली बढ़ी।

सेंसेक्स 254.94 अंक यानी 0.98 फीसदी तेजी के साथ 26,218.91 पर बंद हुआ। निफ्टी 82.75 अंक या 1.05 फीसदी बढ़त लेकर 7,981.9 के स्तर पर रहा। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में तकरीबन 2.5 फीसदी तेजी दर्ज की गई।

एफएमसीजी छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। रियल्टी में 2.36 फीसदी, सरकारी बैंकों के शेयर में 2.57 फीसदी, फाइनेंस में 2.13 फीसदी और सर्विस सेक्टर कंपनियों के शेयर में 1.54 फीसदी तेजी दर्ज की गई।