2000-07 तक का वह दौर था जब हमारे बीच नोकिया की 3310 को अपने हाथों में लेकर चलना स्टेटस सिंबल से कम नहीं था. चंद ही दिनों में यह मोबाइल हमारे बीच इतनी लोकप्रिय हो गई थी, जैसे यह हमारे परिवार का हिस्सा हो गई थी.

नई दिल्ली: भारतीयों के दिलों पर कई साल तक राज करने के बाद मार्केट से अचानक गायब हो हुआ मोबाइल फोन नोकिया 3310 एक बार फिर हमारे बीच लौट आई है. फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने 3310 भारत में लांच कर हमें मोबाइल का मतलब समझाया था. 2000-07 तक का वह दौर था जब हमारे बीच नोकिया की 3310 को अपने हाथों में लेकर चलना स्टेटस सिंबल से कम नहीं था. चंद ही दिनों में यह मोबाइल हमारे बीच इतनी लोकप्रिय हो गई थी, जैसे यह हमारे परिवार का हिस्सा हो गई थी. वो कहते हैं न कि हम जब कभी मुश्किल में होते हैं तो परिवार को याद करते हैं. ठीक वैसे ही जब यात्रा में हों या गांव-कस्बे में, जब कभी मुश्किल में पड़ते तो हम झट से पॉकेट से 3310 मोबाइल निकालकर मदद के लिए अपने किसी परिचित को कॉल लगा देते थे. कुछ साल पहले नोकिया ने 3310 को बंद कर दिया था. अब एक बार फिर से नोकिया का 3310 लांच हुई है.

इस फोन का भारत में लोग कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यह Nokia 3310 टॉप ट्रेंड में है.

इस बार नोकिया ने 3310 को चार रंगों में लांच किया है. दिलचस्प बात यह है कि 3310 की कीमत भी 3310 रुपए रखी गई है. इस मोबाइल का लुक बेहद प्यारा है. देखते ही इसे हाथ में लेने की ललक होती है. हालांकि इस बार नोकिया 3310 ज्यादा फीचर्स के साथ लांच किया गया है.

-इस फोन की बैटरी 30 दिनों यानी एक महीने तक चलेगी.
-नोकिया 3310 भीम ऐप (BHIM) से लैस होगा. यानी इस फोन में बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप कैशलेस ट्रांजेक्शन सेवा से जुड़ सकेंगे.
-फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
– फोन में एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो है.
– इसमें  2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले, 1200 mAh की बैटरी, न्यूमेरिक कीबोर्ड, 16 एमबी स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
– फोन में 3.5 mm की हेडफोन जैक है. एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है.
– फोन में सांप वाला गेम भी है.
-नोकिया  3310 में डुअल सिम सपोर्ट है.

मालूम हो कि नोकिया ने साल 1996 में पहला मोबाइल फोन लांच किया था. हालांकि साल 1982 में नोकिया ने एक मोबाइल फोन लांच कयिा था, जिसका नाम Mobira senator लांच किया था, जिसका वजन 10 किलोग्राम था. 3310 के चलते नोकिया को 9 बार भारत का सबसे पॉवरफुल ब्रांड माना गया.