कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान सौरव गांगुली बुधवार को दूसरे प्रो कबड्डी लीग में राष्‍ट्रगान गाएंगे। गांगुली यह राष्‍ट्रगान कोलकाता के मैच से पहले गाएंगे।

प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र 18 जुलाई से मुंबई में शुरू हुआ। इसमें प्रत्येक आठ फ्रेंचाइजी टीमों के शहर में अलग-अलग चरणों में मैच खेले जाते हैं। कोलकाता चरण के मैच बुधवार से शुरू होंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता चरण का उदघाटन करेंगी जिसके बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा।

मालूम हो कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में राष्ट्रगान गाया था। बंगाल वारियर्स फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा- प्रत्येक स्थल पर शहर की कोई बड़ी हस्ती राष्ट्रगान गाकर संबंधित फ्रेंचाइजी के शुरूआती चरण का उदघाटन करेगा। यहां सौरव को यह सम्मान मिलेगा।

बंगाल वारियर्स घरेलू चरण के अपने पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगा। जयपुर टीम के मालिक अभिषेक बच्चन ने मैच के दौरान उपस्थित रहने की पुष्टि कर दी है। दिन के दूसरे मैच में बेंगलुरू बुल्स की टीम का सामना पटना पाइरेट्स से होगा।