नई दिल्ली। झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित कर दी।

हालांकि, बाद में सफाई में शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने तस्वीर पर सिर्फ टीका लगाया था। माला नहीं पहनाई थी। शिक्षा मंत्री इस स्कूल में स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन करने पहुंची थीं।

 

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि कलाम और भारत माता की तस्वीरों पर कई लोगों ने फूल चढ़ाए। फेसबुक और ट्विटर के यूजर इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

कहा जाता है कि किसी जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर फूल नहीं चढ़ाए जाते। ऐसे में यह तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया में यह वायरल हो गई है।