प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि ”मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड़ देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि ”मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड़ देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक ब्लॉग के जरिए कांग्रेस और विपक्षी दलों के वंशवाद पर वार किया तो प्रियंका गांधी ( ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बीते पांच साल में भाजपा) ने तमाम संस्थानों को बर्बाद करने का काम किया है. संवाददाताओं से बात करते हुये प्रियंका गांधी ने कहा, ”वह (प्रधानमंत्री) पिछले पांच साल से देश के हर संस्थान पर हमला कर रहे हैं. इनमें वह संस्थान भी शामिल हैं जिनमें आप काम करते हैं. आप इस बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं. इसलिये मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड. देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ”मैं बिल्कुल नहीं डरती. चाहें कुछ भी करें, हमें जितना भी प्रताडि़त करें, हम डरते नहीं हैं. हम उनके खिलाफ लड.ते रहेंगे। वे हमें जितना प्रताड़ित करेंगे उतनी जोर से हम लड़ेंगे.