पीएम की बुलेटप्रूफ कार समय पर नहीं भेजी, रेलवे का सुपरवाइजर सस्पेंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट प्रूफ कार वापस दिल्ली नहीं भेजने के मामले में बिलासपुर रेलमंडल के चीफ पार्सल सुपरवाइजर डीके चंदा को सस्पेंड कर दिया गया है। सुपरवाइजर ने सुरक्षा बल के जवानों के वारंट देने पर प्रधानमंत्री की कारों की बुकिंग तो कर दी थी, लेकिन इसकी लिखित जानकारी रेलवे स्टेशन प्रबंधन को नहीं दी।इस कारण प्रधानमंत्री की बुलेट प्रूफ कार दिल्ली नहीं जा पाई। बता दें कि नौ मई को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर आए थे। सुरक्षा के लिहाज से बुलेट प्रूफ कारों को मंगवाया गया था।
सोमवार को इन चारों कारों को दो-दो कारों का रैक बनाकर सुबह गोंडवाना एक्सप्रेस और दोपहर में राजधानी एक्सप्रेस से रवाना किया गया। राजधानी एक्सप्रेस से गए रैक को रविवार की दोपहर में पुरी से दिल्ली होते हुए हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस से भेजना था। पार्सल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण इसे भेजा नहीं जा सका था। इसलिए कार ले जाने वाले सुरक्षाकर्मियों को अपना टिकट कैंसिल करना पड़ा। साथ ही, पूरी रात कार की सुरक्षा के लिए वहीं तैनात भी रहना पड़ा था। अलबत्ता पूरी रात कार किट वैगन के अंदर सैलून साइडिंग में खड़ी रही।