प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख जे जयललिता को कोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर बधाई दी है।
अन्नाद्रमुक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला और संचार एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी जयललिता को नई दिल्ली से फोन पर बधाई दी। बयान में यह भी बताया गया कि तमिल मनीला कांग्रेस प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री जी के वासन तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(रांकापा) के प्रमुख शराद पवार के अलावा कई नेताओं तथा फिल्म जगत के लोगों ने भी जयललिता को बधाई दी।