देश में संक्रमण के कुल मामले 55,62,483 हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा ठीक हुए कोरोना मरीज, सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से नीचे आई

भारत में रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमण के मामलों से ज्यादा ऊपर है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: India Coronavirus Updates: भारत में मंगलवार यानी 22 सितंबर की सुबह तक कोरोनावायरस के कुल मामले 55 लाख के पार हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 74,903 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 55,62,483 हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 1,053 मौतें हुई हैं, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 88,935 पहुंच गया है.

चौबीस घंटों में रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा यानी 1,01,468 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक ठीक होने वाले की कुल संख्या 45 लाख के करीब पहुंच गई है. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 44,97,867 है. देश में रिकवरी रेट 80.86% चल रहा है. एक्टिव मरीज़ 17.54% यानी 9,75,681 हैं. डेथ रेट 1.59% और पॉजिटिविटी रेट 8.02% चल रहा है.  पिछले 24 घंटों में 9,33,185 टेस्ट हुए हैं. इसके साथ हीअब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 6,53,25,779 हो गई है.