2 farm bills clear Rajya Sabha hurdle amid protests - india news - Hindustan Times
संसद के मानसून सत्र का आज नौवां दिन है। राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों ने रातभर संसद परिसर में धरना दिया। सुबह उपसभापति हरिवंश उनसे मिलने के लिए पहुंचे। वे उनके लिए चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे थे लेकिन सांसदों ने इसे लेने से इनकार कर दिया। हालांकि अब सांसदों का धरना खत्म हो चुका है। वहीं विपक्ष ने राज्यसभा के पूरे सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसी बीच राज्यसभा से आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक पास हो गया है। यह कृषि विधेयक से जुड़ा तीसरा विधेयक है। सरकार ने विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद इसे ऊपरी सदन से पास करवा लिया है। यहां पढ़ें सदन की कार्यवाही से जुड़े अपडेट्स-
लाइव अपडेट

01:28 PM, 22-SEP-2020
निलंबित सदस्यों द्वारा माफी मांगने पर होगा निलंबन रद्द करने पर विचार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के अमर्यादित आचरण का विरोध करेगी। राज्यसभा के निलंबित सदस्यों द्वारा अपने आचरण के लिए माफी मांगने के बाद ही हम निलंबन रद्द करने पर विचार करेंगे।’
01:16 PM, 22-SEP-2020
राज्यसभा से पास हुआ कृषि संबंधी तीसरा विधेयक
विपक्ष के विरोध के बावजूद आज ऊपरी सदन से वस्तु संशोधन विधेयक पास हो गया है। इसके साथ ही कृषि संबंधी तीनों विधेयकों को मोदी सरकार ने उच्च सदन से पास करवा लिया है। राज्यसभा ने आज अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज और आलू को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है।

12:52 PM, 22-SEP-2020
राज्यसभा से पास हुआ बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक
राज्यसभा से बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 पास हो गया है।