पनडुब्बी से पकड़ी 644 करोड़ रुपये की कोकीन, पांच देशों ने की संयुक्त कार्रवाई
फाइबर ग्लास से निर्मित 72 फुट लंबी पनडुब्बी से करीब 644 करोड़ रुपये की कीमत वाली 3500 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी। माना जा रहा है कि नशे की यह खेप कोलंबिया से ब्रिटेन के बाजारों में बेचने के लिए लाई जा रही थी। इसके पीछे दक्षिण अमेरिका के किसी बड़े ड्रग्स माफिया ग्रुप का हाथ माना जा रहा है।
स्पेनिश पुलिस ने इक्वाडोर के दो लोगों को पनडुब्बी के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि स्पेनिश मूल का एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया। कोलंबिया से चली इस पनडुब्बी ने पकड़े जाने से पहले 7690 किलोमीटर का सफर तय किया था।
स्पेनिश पुलिस और वित्त मंत्रालय के मुताबिक, पनडुब्बी के जरिए अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी करना एक आम बात है। लेकिन उन पनडुब्बियों की क्षमता महज एक या दो हजार किलोमीटर तक सफर करने की होती है।
अटलांटिक महासागर को पार करते हुए हजारों मील की दूरी तय करने का ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। पनडुब्बी को पकड़ने के इस अभियान में स्पेन, पुर्तगाल, अमेरिका, ब्रिटेन और ब्राजील की पुलिस ने मिलकर काम किया था और 15 नवंबर से इस पर पूरे सफर के दौरान नजर रखी जा रही थी। पुर्तगाल के तटीय शहर गैलीसिया में रुकने के बाद इसने स्पेन का रुख किया था।