नर्मदा उतरी सात फीट : हाेशंगाबाद में बारिश थमी, बाढ़ कम हुई
नर्मदा नदी का रौद्र रूप रविवार को कुछ शांत हुआ। होशंगाबाद में बारिश थमने और तवा व बारना बांधों के सभी गेट बंद कर दिए जाने से बाढ़ की स्थिति थम गई। नर्मदा का पानी 7 फीट तक कम होकर 973 फीट पर पहुंच गया, हालांकि यह आंकड़ा भी खतरे के निशान से अभी 9 फीट ऊपर है। उज्जैन में शिप्रा उफान पर है, क्योंकि बारिश का सिस्टम अब पश्चिमी मध्यप्रदेश में सक्रिय हो गया है।