नकली पुलिस गैंग के सरगना माशाअल्लाह को पुलिस इंदौर लेकर आई है। उससे शहर में हुई दर्जनों वारदातों में पूछताछ की जा रही है। उसकी गैंग देशभर में नकली पुलिस बनकर वृद्धों को ठगने में सक्रिय है। गैंग के बदमाश मप्र में वारदात करने के बाद सेंधवा में रिश्तेदारों के यहां शरण लेते थे।

मुंबई के एलटी थाना पुलिस ने पिपरिया (होशंगाबाद) के माशाअल्लाह (34) पिता कमाल अली ईरानी और अफजल को गत दिनों पकड़ा था। दोनों अपने-अपने गिरोह चलाते हैं। पुलिस ने बताया, माशाअल्लाह की तलाश 2011 में पलासिया व 2012 में भंवरकुआं में हुई वारदात में थी। बुधवार को पलासिया पुलिस ने मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर सौंपा गया। पुलिस उससे 2011 से अब तक करीब 100 वारदातों में पूछताछ करेगी।

माशाअल्लाह और अफजल के मुंबई में पकड़े जाने पर गिरोह की कमर टूटने की संभावना थी। गत माह उदयपुर में गिरोह के अमजद, कुर्बान, नासिर, ईसा, पापा, रिजवान, यूसुफ सहित दो महिलाओं को पकड़ा था। आरोपियों से कार और 50 तोला सोने के जेवरात मिले थे। गिरोह ने इंदौर, पटना, दिल्ली, रायपुर, रतलाम, जलगांव, नासिक, नंदूरबार में वारदातें कर यह माल लूटना कबूला है। इंदौर पुलिस सहित विभिन्न शहरों की पुलिस पूछताछ के लिए कतार में है।