Image result for new york

 न्यूयॉर्क:

पूरी दुनिया में पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं. जबकि, रहने के लिहाज से दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू सबसे सस्ते शहरों में शामिल हैं. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के विश्वव्यापी निर्वाह व्यय (कॉस्ट आफ लिविंग) सर्वेक्षण के मुताबिक ‘शीर्ष पर (महंगे होने की दृष्टि से) तीन शहर पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग हैं.

इस सर्वे में 133 शहरों में 150 चीजों की कीमत का आंकलन किया गया.स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख चौथे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड का ही जेनेवा और जापान का शहर ओसाका पांचवे स्थान पर हैं.दक्षिण कोरिया का सियोल, डेनमार्क का कोपेनहेगन और अमेरिका का न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं.सबसे महंगे शहरों में 10वां स्थान अमेरिका के लॉस एंजिल्स और इजरायल के तेल अवीव का है.