दिल्ली: इस्कॉन मंदिर में बोले पीएम मोदी- आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में सबसे बडी़ गीता का विमोचन करते हुए कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने कहा कि गीता धर्मग्रंथ तो है पर यह जीवन ग्रंथ भी है। उन्होंने कहा- “आज मुझे दिव्यतम ग्रंथ गीता के भव्यतम रूप को राष्ट्र को समर्पित करने का मौका मिला है। ये अवसर मेरे लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि दो दशक पहले अटल जी ने इस मंदिर परिसर का शिलान्यास किया था।”
उन्होंने बताया कि गीता सबसे पड़ा प्रेरक उपहार है। भारत के करीब-करीब हर घर में भगवत गीता विराजमान है। पीएम मोदी ने जैसे ही हॉल के अंदर बोलना शुरू किया कि मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हुए।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुष्ट आत्माओं को जवाब देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हर फैसले से राजनीति को बाहर निकाला जाए। पीएम ने आगे कहा कि सरकार के हर फैसले में न्याय का भाव हो।
इससे पहले, पीएम मोदी ने राजस्थान के चुरू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश बिल्कुल सुरक्षित हाथों में है। उनका इशारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ठिकानों पर वायुेसना की तरफ से की गई कार्रवाई के लेकर था।