मंदसौर। तस्करी के आरोपी को सत्र विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट एलडी बौरासी ने ढाई वर्ष की सजा और अर्थदंड दिया है। विशेष लोक अभियोजक केआर रुनवाल ने बताया कि 18 जुलाई 2013 को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो खंड-1 के अधिकारी एपी चौधरी ने रेलवे स्टेशन रोड से समरथ पिता कन्हैयालाल निवासी गोदाला जिला प्रतापगढ़ को 42 किलो एसिटिक एनहाइड्राइड के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी को ढाई साल की सजा और दस हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है – See