डॉलर के मुकाबले रुपये में इस साल की सबसे बड़ी बढ़त
मुंबई। बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के चलते रुपये में इस साल की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज हुई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को भारतीय मुद्रा 52 पैसे मजबूत होकर 67.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की कमजोरी ने भी रुपये को बल प्रदान किया।
बीते दिन एक डॉलर की कीमत 68.08 रुपये पर पहुंच गई थी। भारतीय मुद्रा में डॉलर की तुलना में इस हफ्ते लगातार तीन दिन गिरावट दर्ज हुई थी।