सोना खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइये. सोने की कीमतों में जल्द ही बड़ी गिरावट आने वाली है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी नई रिपोर्ट में यह पुष्टि की है.

जल्द सस्ता होने वाला है सोना, कीमतों में आ सकती है बहुत बड़ी गिरावट
भारत में सोने की ज्वैलरी की डिमांड में 12 फसीदी की भारी गिरावट आई है.

कम शादियों की वजह से घटी डिमांड
भारत में जनवरी से मार्च 2018 के दौरान ज्वैलरी के लिए सिर्फ 87.7 टन सोने का इस्ताम हुआ है. जबकि यही आंकड़ा 2017 के दौरान 99.2 टन था. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जनवरी से मार्च 2018 तक भारत में कम शादियां हुई हैं, जिसकी वजह से ज्वैलरी के लिए सोने की डिमांड कम आई है. अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो भारत में इस साल सिर्फ 7 दिन शादियों के थे. वहीं, 2017 में पहली तिमाही के दौरान 22 दिन शादियों का सीजन था.