जम्‍मू : जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को फिर मुठभेड़ होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने बताया कि यहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर केल्लार के केद्दार वनक्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर वहां खोज अभियान शुरू किया था।उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसके कारण सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार गोलीबारी में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले, उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ छह घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर ए तोएबा के एक शीर्ष आतंकी को मार गिराया गया। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद सोपोर के चनाखन इलाके के एक घर में छिपे लश्‍कर ए तोएबा के आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार करीब छह घंटे तक मुठभेड़ चलने के बाद आतंकी मारा गया। मृतक की पहचान अबु हुजैफा के तौर पर हुई है। घटनास्थल से कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।