जम्मूपाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के जवानों के बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी हुई।बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ बनी सीमा चौकियों पर कई छोटे मोर्टार बम दागे और हल्के हथियारों से गोलीबारी की। यह गोलीबारी रविवार को देर रात सांबा सेक्टर की हीरानगर बेल्ट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उस समय हुई, जब हमने सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियां होते देखकर गोलियां चलाईं।’उन्होंने कहा कि गोलीबारी कुछ समय तक चली। गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।उन्होंने कहा, ‘असैन्य क्षेत्रों में कोई गोलीबारी नहीं हुई।’ कल रात 9 बजकर 40 मिनट पर कठुआ जिले की हीरानगर बेल्ट में करोल कृष्णा और लोंदी सीमावर्ती चौकियों पर मोर्टार दागे गए थे।जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह गोलीबारी कुछ दिनों तक शांति रहने के बाद हुई है।

इससे पहले कठुआ जिले में 6 जनवरी को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की थी और संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।जनवरी में जम्मू-कश्मीर स्थित भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी एवं बमबारी में पांच लोग मारे जा चुके हैं। इनमें चार जवान और एक महिला शामिल हैं। गोलीबारी के कारण 10 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं।