छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को बम से उड़ाया, 6 जवान शहीद
जानकारी के अनुसार, धमाके के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की और हथियार लूटकर जंगल की ओर भाग गए। घटना का शिकार हुए जवान वहां चल रहे सड़क निर्माण के काम को सुरक्षा देने के लिए जा रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी नक्सलियों के जाल की चपेट में आ गई।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने 6 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। छत्तीसगढ़ के डीआईजी सुंदर राज ने कहा कि दंतेवाड़ा में हुए धमाके में 6 जवान मारे गए 1 घायल हो गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और विस्फोट के काफी ताकतवर होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन जांच के बाद सही जानकारी सामने आएगी।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, 13 मार्च को भी माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सर्च ऑपरेशन में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर आईईडी हमला किया था जिसमें 9 जवान शहीद हुए थे।