उज्जैन। शहर से गुंडों का खौफ खत्म करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। कुछ दिनों से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रोज गुंडों का जुलूस निकाला जा रहा है। पुलिस के डंडे की फटकार पर गुंडें उठक-बैठक भी लगा रहे हैं।शनिवार को ऐसे ही गुडों के जुलूस में पुलिस ने एक मानसिक विक्षिप्त से उठक-बैठक लगवा दी। जिससे पुलिस का अभियान सवालों में आ गया है। यह हुआ महाकाल थाना क्षेत्र में। जिसके बाद एसपी ने जांच एएसपी को जांच सौंपी है।

यह हैं विक्षिप्त
मानसिक विक्षिप्त का नाम है। अक्षर व्यास। जो कहारवाड़ी का रहने वाला है। पुलिस के गुंडा अभियान में लगातार गुंडों का जुलूस निकाला जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त का जुलूस निकाल दिया। जांच एएसपी अमरेंद्र सिंह कर रहे हैं।इधर, कोतवाली में शुक्रवार को दो स्थायी वारंटियों को पुलिस वाहन में बैठाकर जुलूस था। जिसे लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। जिसपर पुलिस ने सफाई दी कि दोनों आरोपी बीमार थे, इस कारण उन्हें वाहन में बैठाया गया था। दोनों पर चेक बाउंस का प्रकरण दर्ज था और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे।