coronavirus patients
कोरोनावायरस की चपेट में आए चीन के लिए अपने देश में स्थिति संभालना मुश्किल होता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से अब तक करीब 1500 लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों की संख्या 64 हजार पार हो गई है। हालात यह हैं कि कई जगहों पर मरीजों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार भी किया जा रहा है।
चीनी सरकार ने वुहान प्रशासन को आदेश दिया है कि कोरोनावायरस के मरीजों और संदिग्धों को अपने सभी करीबियों के साथ आइसोलेशन कैंप में आने के लिए कहा गया है। अगर अपनी मर्जी से आए तो ठीक, नहीं आए तो जबरन लाया जाएगा।

कहीं किसी को सड़क पर घसीटा जा रहा है, तो कहीं किसी को जबरन घसीटकर अस्पताल में डाला जा रहा है। मास्क न पहनने या बुखार के शक में पुलिस किसी को भी पकड़कर ले जा रही है। यहां तक कि लोग भी एक-दूसरे के दुश्मन हो गए हैं। चीन में कोरोनावायरस को लेकर तो डर का माहौल है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद होने वाले बर्ताव को लेकर खौफ है।