Google ने भी दी तीन को 1-1 करोड़ की सैलरी

Facebook

सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आईआईटी के दो छात्रों को 1.42 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। अब तक का यह सबसे बड़ा पैकेज है। इसी तरह गूगल ने भी तीन छात्रों को एक करोड़ के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर की है। सबसे बड़ी खासियत ये है कि दोनों ही कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस नहीं आईं। सभी छात्र कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के हैं।

आईआईटी कानपुर में एक दिसंबर से प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा है। इसमें विभिन्न कंपनियां कैंपस में आकर प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार जॉब का ऑफर कर रही हैं।

दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल फेसबुक और गूगल दोनों ही अब तक कैंपस में नहीं आई हैं, लेकिन उन्होंने पांच छात्रों का चयन कर लिया है। फेसबुक ने दो और गूगल ने तीन छात्रों को जॉब ऑफर की है। हालांकि फेसबुक ने जिन दो छात्रों का चयन किया है, उन्होंने इसी संस्था में इंटर्नशिप की है। इसी तरह गूगल ने भी अपने यहां समर इंटर्नशिप करने वाले तीनों छात्रों को जॉब ऑफर की है।

ड्रीम जॉब: IIT (BHU) के छात्र को मिला 1 करोड़ का पैकेज

अब तक का सबसे बड़ा पैकेज
आईआईटी सूत्रों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। इससे पहले प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन शनिवार को भी माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने सवा करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया था। वहीं वर्ल्ड क्वांट कंपनी ने तीन छात्रों को 50-50 लाख के सालाना पैकेज दिया था।

आईआईटी बीएचयू के छात्र को 1.04 करोड़ का पैकेज