बेगूसराय: जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तैयारी जोरों पर है. बिहार के बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन  से है. कन्हैया सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कन्हैया कुमार ने एक बार फिर Facebook पर पोस्ट लिखकर और ट्वीट कर बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. कन्हैया कुमार ने लिखा, चुनाव भी दिलचस्प चीज़ है. वीज़ा मंत्री जी को बेगूसराय में नानी की याद आती है और केरल देखकर पाकिस्तान की. मतलब पूरी दुनिया की याद आ जाती है, बस जनता और उसके मुद्दों की याद कभी नहीं आती. लेकिन मंत्री जी भूलिएगा मत, हम सब बेगूसरैया हैं और जुमलेबाज़ों को ताता थैया कराना हमें अच्छी तरह से आता है.’

Kanhaiya Kumar

@kanhaiyakumar

चुनाव भी दिलचस्प चीज़ है।वीज़ा मंत्री को बेगूसराय में नानी की याद आती है और केरल देखकर पाकिस्तान की। मतलब पूरी दुनिया की याद आ जाती है,बस जनता के मुद्दों की याद कभी नहीं आती।

लेकिन मंत्री जी भूलिएगा मत, हम सब बेगूसरैया हैं और जुमलेबाज़ों को ताता थैया कराना हमें अच्छी तरह आता है।

1,508 people are talking about this

इससे पहले भी कन्हैया सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर निशाना साधते रहे हैं. 18 अप्रैल को ही कन्‍हैया ने अपने फेसबुक वॉल पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘मोदी जी का विकास तो उनके साथ हवाई जहाज में पूरी दुनिया घूम आया, लेकिन बेगूसराय जैसे हज़ारों शहर आज तक उसकी सूरत नहीं देख पाए हैं. बेगूसराय के युवाओं को न तो यहां के सरकारी कॉलेजों में विकास दिख रहा है न ही अस्पतालों में. लेकिन इस बार बेगूसराय की जनता जुमलों के झांसे में नहीं आने वाली है.’