कजाकिस्तान: उड़ान भरते ही दो मंजिला इमारत से टकराया विमान, सवार थे 100 यात्री
कजाकिस्तान में बेक एयरलाइन का हवाई जहाज क्रैश हो गया है। अल्माटी हवाई अड्डे पर टेक ऑफ के वक्त विमान दो मंजिला इमारत से टकरा गया। घटना के वक्त विमान में 100 यात्री सवार थे। जिनमें से कुछ यात्रियों को बचाया जा रहा है और नौ लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएं मौजूद हैं। यह जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी।
विमान कजाकिस्तान के बड़े शहर अल्माटी से देश की राजधानी नूरसुल्तान जा रहा था। अल्माटी हवाई अड्डे का कहना है कि विमान में 95 यात्रियों सहित पांच क्रू सदस्य सवार थे। दुर्घटना के कारणों को जानने के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया जाएगा। विमान अपनी निर्धारित ऊंचाई तक नहीं पहुंच सका और कंक्रीट के फेंस से टकरा गया।