ऑस्कर नहीं पाने वाले खाली हाथ नहीं लौटेंगे
प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार की रात इस बार कुछ अलग होगी। सोने की मूर्ति के लिए नामित तो बहुत लोग होंगे, लेकिन जिन्हें यह पुरस्कार नहीं मिलेगा वे इस बार खाली हाथ नहीं लौटेंगे।
वैराइटी पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक पुरस्कार नहीं मिलने से निराश लोगों की निराशा दूर करने के लिए द्वितीय विजेता को लॉस एंजिलिस की कंपनी डिस्टिंकटिव एसेट की ओर से 55 हजार डॉलर [करीब 34 लाख रुपये] का बहुमूल्य बैग प्रदान किया जाएगा। इसमें जेन लेविस डिजाइन की चूड़ियां व कंगन तथा स्विट्जरलैंड निर्मित स्लो वाच और कुछ अन्य चीजें मौजूद रहेंगी। डिस्टिंकटिव एसेट के संस्थापक लैश फारी ने कहा, ‘किसी भी स्तर पर फिल्म उद्योग के सबसे बड़े पुरस्कार समारोह का हिस्सा होना रोमांचकारी होता है।’ 86वें वार्षिक एकेडेमी अवार्ड समारोह का आयोजन दो मार्च को किया जाएगा।