पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ [पीटीआइ] पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि जबरन लोगों को इस्लाम कबूल कराना पवित्र कुरान और सुन्ना के खिलाफ है। इमरान ने हाल में पाकिस्तान तालिबान द्वारा इस्माइली व कलश समुदाय के लोगों को इस्लाम कबूलने के लिए दी गई धमकियों पर यह टिप्पणी की। दोनों जनजातियां पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की चितराल घाटी में रहती हैं और एक से ज्यादा ईश्वर को मानती हैं।

आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान [टीटीपी] ने अपनी वेबसाइट पर गत दो फरवरी को 50 मिनट का वीडियो जारी कर कलश व इस्माइली मुसलमानों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का एलान किया है। वीडियो में कलश जनजाति को धमकी दी गई कि वे इस्लाम कबूल लें या मरने को तैयार रहें।