मुंबई: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे रविवार शाम जारी होने के बाद सोमवार को इसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला. सोमवार को खुले शेयर बाजार में काफी उछाल देखने को मिला. संसेक्स में जहां करीब 900 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं निफ्टी में 200 रुपये की तेजी देखने को मिली. वहीं रुपया भी मजबूत हुआ है. 73 पैसे की मजबूती के साथ रुपया 69.49 पर खुला है. संसेक्स 888.91 अंकों की तेजी के साथ 38,819.68 अंकों पर तो निफ्टी 284.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,691.30 पर खुला.

 

 रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 69.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 86 पैसे की बढ़त बनाते हुए 69.36 रुपये प्रति डॉलर तक उछला. पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

मोडिटी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद चुनाव के नतीजों को लेकर जारी रायशुमारी से कारोबारी रुझान मजबूत हुआ है इसलिए देसी करेंसी रुपये में मजबूती आई है. अधिकांश रायशुमारी में भाजपा की अगुवाई में राजग को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है.