उपचुनाव: MP की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे, ओडिशा में BJD ने मारी बाजी
ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. खास बात यह है कि तीनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती दिख रही है.
इस उपचुनाव को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. शिवराज के जादू पर सिंधिया का दबदबा भारी पड़ता दिख रहा है.