उज्जैन

कई दिनों की अटकलों के बाद मप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार सुबह उज्जैन नगर निगम सहित प्रदेश के 11 निकाय की चुनाव व उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ नगर सरकार के लिए गतिविधियां तेज हो गईं और सियासी दल गणित बैठाने लगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी, जबकि मतदान 12 अगस्त को व मतगणना 16 अगस्त को होगी। उज्जैन में महापौर सहित 54 वार्डों में पार्षद पद के लिए चुनाव होगा। यह पहला मौका रहेगा जब उज्जैन निगम के चुनाव में ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। साथ ही इस बार महापौर का पद महिला अजा आरक्षित है। कुल 397526 मतदाता उज्जैन की नई सरकार की तकदीर लिखेंगे।

यह है चुनाव कार्यक्रम

नामांकन प्राप्ति21 से 28 जुलाई

नामांकन की जांच29 जुलाई

नाम वापसी31 जुलाई तक

चुनाव चिह्न आवंटन31 जुलाई

मतदान12 अगस्त

मतगणना16 अगस्त

ये हैं 11 नगरीय निकाय

नगरपालिक निगम उज्जैन और मुरैना के साथ नगरपालिक परिषद विदिशा, राजगढ़ जिले की सारंगपुर, मंदसौर जिले की सुवासरा नगर परिषद, बालाघाट की लांजी, छतरपुर की घुवारा, रीवा की चाकघाट और रीवा की कोटर में चुनाव होंगे। नगरपालिका परिषद हरदा, बैतूल की नगर परिषद भैंसदेही में उपचुनाव होगा।

2010 का चुनाव आचार संहिता3 जुलाई 2010

मतदान 26 जुलाई 2010

मतगणना 28 जुलाई 2010

शपथ ग्रहण7 अगस्त 2010

पहला सम्मेलन 12 अगस्त 2010

मतदाता 3.12 लाख

दलीय स्थिति

भाजपा33

कांग्रेस 14

निर्दलीय7