इरडा ने बड़ी कारों और बाइक के इंश्योरेंस प्रीमियम में कटौती की
नई दिल्ली (पीटीआई)। बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने सोमवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मोटर बीमा प्रीमियम दरों में कमी की है। इसमें टू व्हीलर, कार और ट्रक शामिल हैं और इसके लिए वित्त वर्ष 2017-18 के लिए तीन हफ्ते पहले तय की गईं दरों में संशोधन किया गया है। संशोधित ‘मोटर थर्ड पार्टी देयता बीमा कवर’ के लिए प्रीमियम दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। यह जानकारी बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने अपने ताजा आदेश में दी है।
हालांकि, चालू वित्त वर्ष के लिए प्रीमियम दरें पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हैं, संशोधित सूची के अनुसार, मध्य खंड कारों (1,000सीसी से 1,500सीसी) पर प्रीमियम 28 मार्च को घोषित 3,132 के प्रीमियम को घटाकर 2,863 रुपए कर दिया गया है। ठीक इसी प्रकार 1,500 सीसी से अधिक की इंजन क्षमता वाली कारों के लिए प्रीमियम को घटाकर 7,890 रुपए किया गया है जो कि पहले 8,630 रुपए था। वहीं 1000 सीसी से कम इंजन दक्षता वाली कारों के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके लिए प्रीमियम को 2,055 रुपए पर फिक्स कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ 150 सीसी और अधिक के इंजन के साथ दोपहिया वाहनों के मामले में भी प्रीमियम को कम किया गया है। इरडा ने आगे कहा कि अधिकांश ट्रक श्रेणियों के लिए प्रीमियम दरें कम कर दी गई हैं। उदाहरण के लिए सामान लाने ले जाने वाले वाहनों (अधिकतम 40,000 किलोग्राम) के लिए प्रीमियम दरों को घटाकर 33,024 रुपए कर दिया गया है जो कि पहले 28 मार्च की अधिसूचना के मुताबिक 36,120 रुपए था।