इंदौर से ओंकारेश्वर जा रही बस खड़े कंटेनर में घुसी, 35 घायल
खरगोन। इंदौर से ओंकारेश्वर जार रही बस इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर ग्वालू घाट में एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। घटना में 35 यात्री घायल हो गए जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके पहले रात एक बजे कंटेनर और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार वकील अभिषेक चट्टर्जी और उनकी पत्नी व पिता घायल हो गए।