इंडियन ऑयल ने रोकी जेट एयरवेज की ईंधन सप्लाई
Indian Oil Corporation Ltd (IOCL) Spokesperson: Due to non-payment of outstanding Bills of Payment IOCL stooped fuel supply to Jet Airways across the nation. Yesterday also an hour’s services was stopped. pic.twitter.com/9Z5J49k0yY
— ANI (@ANI) April 5, 2019
इंडियन ऑयल ने भुगतान नहीं करने पर जेट एयरवेज की तेल आपूर्ति रोक दी है। कंपनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे से विमानन कंपनी को तेल की आपूर्ति रोक दी गई है। इस कदम से परिचालन में चल रहे कंपनी के करीब 26 विमानों पर असर पड़ेगा और जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो इनकी उड़ानें भी रोकी जा सकती हैं।
15 विमानों का पंजीकरण होगा रद्द
जेट एयरवेज को किराये पर विमान देने वाली लीजकर्ता कंपनी एवलॉन ने नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को पत्र लिखकर अगले 10 दिनों में उसके 15 विमानों का पंजीकरण रद्द करने की मांग की है। लीजकर्ताओं का कहना है कि एक बार विमानों का पंजीकरण रद्द हो जाए तो इन्हें अन्य कंपनियों को देने के लिए भारत से बाहर ले जा सकते हैं।