आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से गर्माई राजनीति
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर राजनीति गरमा गई है। शनिवार को कोलकाता में वीएचपी के एक सम्मेलन में भागवत ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि जो भूले-भटके बिछड़ गए उनको वापस लाएंगे।भागवत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चोर पकड़ा गया। दुनिया जानती है वो मेरा माल है, मैं मेरा माल वापस लेता हूं। इसमें कौन सी बड़ी बात है।अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग भटक गए हैं वो खुद से नहीं गए, बल्कि उन्हें लालच देकर जबरन धर्मांतरण करवाया गया।घर वापसी कार्यक्रम का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए भागवत ने कहा कि अगर किसी को इस पर ऐतराज है तो वो संसद में क़ानून बनवा ले।भागवत के बयान का विरोध भी शुरू हो गया है। सुधीन्द्र कुलकर्णी ने ट्वीट कर इंसानों को माल बताने और चोर शब्द का इस्तेमाल करने पर ऐतराज जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है।