Image result for assam citizen bill
समूचे असम में हजारों लोगों द्वारा नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। भीड़ ट्रेनों को निशाना बनाने से भी नहीं चूक रही है। इस बीच सेना ने कहा कि उसने नहारकाटिया रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को भीड़ से बचाया जो रेल के डिब्बों को आग लगाने पर उतारू थे। गुरुवार को ये मामला सामने आया था।

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि भीड़ ने नहारकाटिया में सिलचर-डिब्रुगढ ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को घेर लिया और वे उसमें आग लगाने ही वाले थे कि सुरक्षा बल वहां पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को बचाने के लिए तत्काल मदद का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि तुरंत कार्रवाई करते हुए सेना और असम राइफल्स की टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने तुरंत मौके से भीड़ को खदेड़ दिया।

बता दें कि संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद से ही असम में हंगामा मचा हुआ है। इसका यहां जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। लगातार उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं तमाम स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।