अमेरिका के टेक्सास स्थित अमेरिकी सैन्य शिविर में गोलीबारी की घटना में 4 लोग मारे गए और 14 लोग घायल हो गए. वर्ष 2009 में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें 13 सैनिक मारे गए थे.वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों और गहसुरक्षा पर बनी आंतरिक समिति के अध्यक्ष के अनुसार, टेक्सास स्थि फोर्ट हुड सैन्य शिविर में हुई गोलीबारी की घटना में चार लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में बंदूकधारी भी शामिल है.

ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी सैन्य शिविर में स्थित कार्ल आर डारनैल आर्मी मेडिकल सेंटर में हुई. पास में स्थित सेंट्रल टेक्सास कॉलेज को तत्काल खाली कराया गया. दोपहर और शाम को होने वाली कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.

5 नवंबर 2009 को टेक्सास सैन्य शिविर में गोलीबारी करके 13 लोगों की हत्या करने और 30 से ज्यादा लोगों को घायल करने के लिए मेजर निदाल हसन को पिछले मौत की सजा सुनाई गई थी.

गोलीबारी की इस घटना से एक ही दिन पहले अमेरिकी मरीन कोर ने इस बात की पुष्टि की थी कि एफबीआई को पूर्व सैन्यकर्मी की तलाश है, जिसकी पहचान मुहम्मद अब्दुल्ला हसन या बूकर के रूप में हुई है. यह व्यक्ति अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ फोर्ट हुड से प्रेरित जिहाद की योजना बना रहा था.