दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में डॉक्टरों ने आईपैड से भी कम वजन के एक नवजात शिशु को बचाने का चमत्कार कर दिखाया। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, फिलीपीन की महिला सूसी ने गत अक्टूबर में यहां के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। उसका जन्म समय से करीब 14 सप्ताह पहले ही हो गया। नवजात का वजन आईपैड से भी कम यानी 530 ग्राम का था।आईपैड का वजन 600 ग्राम से अधिक होता है। शिशु को करीब चार महीने तक अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) में रखा गया। गल्फ न्यूज के अनुसार, बच्चे के माता-पिता ने चिकित्सक टीम का भावनात्मक आभार जताया है। इलाज करने वाली टीम में भारतीय डॉक्टर मोनिका कौशल भी शामिल र