पी चिदंबरम
पी चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में प्रस्तावित बदलाव को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार तंज कसते हुए कहा कि जीएसटी की मानक दर से जुड़ी कांग्रेस की मांग पहले खराब विचार हुआ करती थी, लेकिन अब वही इस सरकार का घोषित लक्ष्य बन गई है।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि कल तक जीएसटी की एकल मानक दर खराब विचार हुआ करती थी। कल से ही यह इस सरकार का लक्ष्य बन गयी।’

उन्होंने कहा, ‘कल तक जीएसटी दर को 18 फीसदी के दायरे में लाना अव्यवहारिक था। कल से ही 18 फीसदी की अधिकतम दर की कांग्रेस की मांग इस सरकार का घोषित लक्ष्य बन चुकी है।’

गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि आगे कर राजस्व में अच्छी बढ़ोतरी होने पर देश में माल और सेवा कर की तीन दरें रह जाएंगी। इनमें 0 फीसदी और 5 प्रतिशत की दर के साथ सामान्य जरुरत की वस्तुओं पर एक मानक दर होगी जो 12 से 18 प्रतिशत के बीच होगी।