स्टीवन स्मिथ ने ऐलन बॉर्डर मेडल मिला
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के करियर का सुनहरा दौर चल रहा है और उनकी कामयाबी को अब सम्मान भी मिल रहा है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मशहूर ऐलन बॉर्डर मेडल से नवाज़ा गया है। माइकल क्लार्क के बाद स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रिंस कहना ग़लत नहीं होगा।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक चेहरा तेज़ी से चमका वह चेहरा है स्टीवन स्मिथ का। अब स्मिथ की काबिलियत पर एक और मुहर लग गई है। स्मिथ ने डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को मात देते हुए टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ऐलन बॉर्डर मेडल जीता है।ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर स्मिथ ने जिस तेज़ी से क्रिकेट के तीनों फ़ॉमैर्ट में अपनी पहचान बनाई है वह कई लोगों के सोच से परे है। स्मिथ ने टी20, वनडे या फिर टेस्ट क्रिकेट, किसी में भी 50 मैच से ज्यादा नहीं खेले हैं। फिलहाल स्मिथ के खाते में 21 टी20, 49 वनडे और 26 टेस्ट मैच हैं।
अनुभव के लिहाज़ से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूद कई खिलाड़ियों से काफ़ी पीछे हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में उन्हें कप्तानी करने का मौक़ा मिला, लेकिन इससे उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा।स्मिथ ने भारत के ख़िलाफ़ 4 टेस्ट की 8 पारियों में 128.16 की औसत से 769 रन बनाए। इसमें 4 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल रहा। वहीं वनडे में भी वह पूरी लय में दिखे। पिछले एक साल में टेस्ट और वनडे में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
स्मिथ ने 9 टेस्ट में 86.57 की औसत से 1212 रन बनाए जिसमें पांच शतक शामिल रहे, जबकि 89.62 के स्ट्राइक रेट से 15 वनडे में 708 रन उनके बल्ले से निकले, जिसमें तीन शतक भी लगे। स्टीवन स्मिथ पिछले दस साल में ऐलन बॉर्डर अवार्ड जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।25 साल के स्मिथ ने जिस खिलाड़ी की जगह ली है वह कोई और नहीं बल्कि माइकल क्लार्क हैं। क्लार्क ने 23 साल की उम्र में ये मेडल जीता था।
पीठ दर्द और मांसपेशियों की तकलीफ़ से परेशान क्लार्क की जगह स्मिथ ने कब ले ली यह ख़ुद उन्हें भी नहीं पता चला। स्मिथ जिस तेज़ी से चमके हैं उससे साफ़ है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उसका नया हीरो मिल गया है।




