दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्(आईसीसी) ने अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए एप लॉन्च कर दी है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस एप को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के नाम से सर्च कि या जा सकता है। वर्ल्ड कप की शुरूआत 14 फरवरी को होगी और दुनियाभर की 14 टीमें खिताब के आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप के मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड में अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। एप में कई ऎसे फीचर जोड़े गए हैं जो प्रतियोगिता से जुड़ी रोचक जानकारियां उपलब्ध कराएगी। इसमें पूरे टूर्नामेंट के फिक्सचर और रिजल्ट, टूर्नामेंट स्टेटिक्स, इंटरव्यू और मैच रिपोर्ट भी मिलेगी।

एप से यूजर्स को लेटेस्ट न्यूज, लाइव स्कोर और बॉल बाई बॉल कमेंट्री भी मिलेगी, साथ ही जिस टीम के आप फैन है उसके बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फैंटेसी लीग, ऑफिशियल क्विज और वर्ल्ड कप के 100 महान पलों को भी इंजॉय किया जा सकता है। मैच के वीडियो हाईलाइट्स जिसमें विकेट, चौके-छक्के और रोचक मोमेंट देखने को मिलेंगे।