व्यापमं घोटाले में सीबीआई ने दर्ज किए छह और मामले
भोपाल। व्यापमं घोटाले की छानबीन में जुटी सीबीआई ने बुधवार को फिर आधा दर्जन नए मामले दर्ज कर लिए हैं। इन मामलों में 4 प्रकरण पुलिस आरक्षक भर्ती के हैं। एक पीएमटी परीक्षा में धांधली और एक प्रकरण बहुचर्चित वन रक्षक भर्ती मामले में भी दर्ज किया गया है। सभी एफआईआर में कुल तीन दर्जन आरोपी बनाए गए हैं। पुलिस आरक्षक भर्ती वर्ष 2013 को लेकर धारा 34, 419, 420, 467, 468 एवं 471 के तहत प्रकरण दर्ज कर 2 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
दूसरा प्रकरण भी आरक्षक भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई को बिठाने के बारे में हैं। इसमें आपराधिक साजिश के साथ धारा 176 एवं मप्र पात्रता परीक्षा अधिनियम के तहत 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। तीसरी एफआईआर वन रक्षक भर्ती 2013 के फर्जीवाड़ा को लेकर है, यह प्रकरण दमोह कोतवाली में आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की उपर्युक्त धाराओं के तहत 279/13 के नंबर से दर्ज किया गया था।
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में 4 लोगों को आरोपी बनाया है। पीएमटी परीक्षा 2009 के एक नए मामले में 16 आरोपी बनाए गए हैं। यह मामला पहले झांसी रोड थाना ग्वालियर में एफआईआर नंबर 175/09 के रूप दर्ज किया गया था। आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 को लेकर एक और प्रकरण में 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। छठवां मामला भी पुलिस आरक्षक भर्ती 2013 के संदर्भ में है जिसमें 2 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।




