व्यास नदी में कार गिरी, आठ लोगों के बह जाने की आशंका
शिमला। मंडी जिले के डबरा में एक कार व्यास नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार आठ लोगों के बह जाने की आशंका है। इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि अब तक एक व्यक्ति को बचाया गया है और आठ लापता व्यक्तियों की खोजी दल तलाश कर रहे हैं। यह घटना तब हुई जब शिमला से करीब 200 किमी दूर, जिले के औट के समीप कार नदी में गिर गई।
कार में बैठे लोग चंबा से कुल्लू मनानी जा रहे थे। कार में सवार 6 लोग कुल्लू के मलाणा के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।




