राहुल बोले- हमारे दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, राज्यपाल का फैसला असंवैधानिक
उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं राज्यपाल वजुभाई वाला का कदम असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने धोखे से सरकार बनाई है। बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत भी नहीं है। इसबात का जिक्र अदालत ने भी किया है। अब जब कानूनी रूप से बीजेपी पर रोक लगा दी गई है तो वह अपने पावर और पैसे का इस्तेमाल कर जनादेश को चुराने की कोशिश कर रही है।
वहीं कांग्रेस के दूसरे विधायक भी कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने के लिए हर दिन जोड़-तोड़ की राजनीति में जुटे हैं। राजनीति के जानकारों से लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारे विधायक हमारे साथ हैं। विधायकों को तोड़ने के लिए मौजूदा केंद्र की सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है और हमारे विधायकों को परेशान कर रही है लेकिन हम हार नहीं मानेंगे और इस लड़ाई को जीत कर रहेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हमारे जो विधायक बंगलूरू के रिसोर्ट में रुके हुए हैं उन्हें धमकियां मिल रही हैं। आजाद ने बताया कि हम अपने सभी विधायकों के साथ केरल जाना चाहते थे लेकिन हमें अनुमति नहीं मिल पाई और आखिर में हम रोड के माध्यम से केरल पहुंचे। क्या यही प्रजातंत्र है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से फायदे के लिए संविधान को तोड़ा और मरोड़ा जाता रहा तो किसी का भी विश्वास संविधान में नहीं रह जाएगा और लोगों का विश्वास न्यायप्रणाली से उठ जाएगा।
वहीं अश्विनी कुमार ने कहा,’ सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर जश्न मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद लोगों का विश्वास बना रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि यह उस पार्टी के लिए बहुत बड़ा सदमा है जो अपनी शक्ति का उपयोग कर सत्ता पर राज करना चाहता है।
वहीं हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी के विधायकों की हो रही बैठक पर बीजेपी के सदानंद गौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार कायम रहेगी। हमारे पास बहुमत है और इसके बिना हम सरकार कैसे बना सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विधायकों की हैदराबाद में हो रही बैठक के बारे में कहा कि वह उनका अधिकार है कि वह कहां ले जाते हैं। यहां तक कि कांग्रेस अपने विधायकों को पाकिस्तान भी ले जा सकती है।





