वाराणसी। उत्तर प्रदेश की पहली इंटरनेशनल महिला फुटबॉलर पूनम चौहान की  मंगलवार रात डेंगू से मौत हो गई है। उन्हें पिछले सात दिनों से तेज बुखार था। हालत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। मंगलवार रात करीब 9 बजे पूनम ने आखिरी सांस ली। इंडियन टीम में सिलेक्ट होने वाली पूनम यूपी की पहली वुमन फुटबॉलर थीं।

2010 में जीता था गोल्ड

पूनम उस इंडियन महिला टीम का हिस्सा थीं, जिसने साउथ एशियन गेम (सैग)- 2010 में गोल्ड मेडल जीता था। पूनम पिछले कुछ समय से शिवपुर में पिता के साथ स्टेशनरी की दुकान चला रही थीं। खबरों की मानें तो हाल ही में वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेला जाना था। पूनम टीम के साथ इसकी तैयारी में जुटी हुई थीं। इसी दौरान उन्हें मच्छरों के काटने से डेंगू हो गया।

punam