मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म में रेसलर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। आमिर खान की इस साल फिल्म ‘पीके’ 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। आमिर खान ने इसके अलावा और कोई फिल्म साइन नहीं की है। आमिर खान साल 2015 में अपनी नई फिल्मों में व्यस्त रहेंगे। चर्चा है कि आमिर खान ने नितेश तिवारी को एक फिल्म के लिए हां कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म रेसलिंग यानी कुश्ती पर आधारित होगी। नीतेश तिवारी ने इससे पूर्व चिल्लर पार्टी और भूतनाथ रिर्टन्स बनाई थी।

चर्चा है कि आमिर खान ने अपनी इस फिल्म को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। आमिर ने कुश्ती सीखने के लिए हरियाणा की ओर रूख किया है। इसके साथ ही आमिर अपनी बॉडी पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं ताकि वे फिल्म में असल रेसलर दिख सकें। आमिर अपने परफेक्शन के लिए मशहूर हैं। उम्मीद की जा रही है कि पहलवान दिखने और कुश्ती सीखने में आमिर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।