Image result for congress

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। अशोक चव्हाण को बोकर से नितिन राउत को नागपुर उत्तर से और प्रणीति शिंदे को सोलापुर सेंट्रल से उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी ने विश्वजीत पतंगराव कदम को पलस-कडगांव से और अमित विलासराव देशमुख को लातूर शहर से टिकट दिया है।