भोपाल: मध्य प्रदेश में राज्य विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए आधिकारिक उत्तर में भी ‘भूत-प्रेतों’ ने प्रवेश कर लिया है।

राजधानी भोपाल से लगभग 40 किलोमीटर दूर सिहोर जिले में हुई आत्महत्याओं की घटनाओं पर एक विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कई मौतें भूतों के कारण हुईं। उन्होंने अपने लिखित उत्तर में कहा कि पिछले ढाई साल में वहां 400 से ज़्यादा आत्महत्याएं हुई हैं।

आत्महत्या के आंकड़ों की मांग करने वाले कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि वह इस बात से स्तब्ध रह गए कि मंत्री ने कुछ मौतों की वजह भूत, प्रेत और ऊपरी सायों को बताया।

शैलेंद्र पटेल ने कहा, “कुछ मौतों की वजह बहुत अजीब है… गृहमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की मौत भूतों और काले जादू की वजह से हुई… जब मैंने पलटकर उनसे सवाल किया कि क्या राज्य सरकार इन अंधविश्वासों में यकीन करती है, वह सदन में चुप खड़े रहे…”download