मुंबई : बिग बॉस के शो में जल्द एक वाइल्ड कार्ड एंट्री सेलिब्रिटी होने वाली है। जी हां खबर मिली है कि सलमान खान के इस शो में शामिल होने के लिए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हां कर दी है। इस शो में कपिल के अलावा उनका ऑन स्क्रीन क्रेजी परिवार भी एंट्री ले सकता है। 
 अगर यह खबर सच हुई तो आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के घर में खूब मस्ती वाला माहौल देखने को मिलेगा। आपको  बता दें कि पिछले रविवार को सलमान ने भी घर में शेष बचे प्रतिभागियों के बीच यह संभावना जताई थी कि वाइल्ड कार्ड के जरिए किसी की एंट्री होने वाली है।
वहीं अगर आपको याद हो तो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के दो सदस्य गुत्थी (सुनिल ग्रोवर) और पलक (किकू शारदा) दिवाली के मौके पर इस रियलिटी शो में शामिल हुए थे। वैल अब इंतज़ार रहेगा तो बस कपिल के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने का