बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस आज से अपने नये मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुवाई में अपना तैयारी शिविर शुरू करेगा.
मुंबई: दो बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस आज से अपने नये मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुवाईआईपीएल के 10वें चरण के लिये अपना तैयारी शिविर शुरू करेगा. नौ दिवसीय तैयारी शिविर दो अप्रैल तक वानखेड़े स्टेडियम में चलेगा.मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच छह अप्रेल को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ करेगा.
जयवर्धने के साथ टीम के सहयोगी स्टाफ रोबिन सिंह (बल्लेबाजी कोच), जोंटी रोड्स (क्षेत्ररक्षण कोच), शेन बांड (गेंदबाजी कोच), पॉल चैपमैन (ट्रेनर) और नितिन पटेल (फिजियो) भी होंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अम्बाती रायुडू, क्रुणाल पंड्या और कुलवंत खेजरोलिया अभी विशाखापत्तनम में देवधर ट्राफी में खेल रहे हैं.





