बस में शराब की हेराफेरी करती दो महिलाएं गिरफ्तार
अहमदाबाद। राज्य में प्रतिबंध होने के बावजूद खुलेआम शराब मिलने पर राज्य सरकार चितिंत है। गृह विभाग ने पड़ोसी राज्यों से अवैध तरीकों से शराब लाने की आशंका के चलते पुलिस को सख्त चेंकिंग का आदेश दिया है। इस बीच, राज्य परिवहन निगम की बस में शराब हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है।
स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने रविवार रात दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 418 बोतल विदेशी शराब बरामद की है।
अधिकारियों के मुताबिक, दाहोद जिले की गरबड़ा तहसील निवासी लीलाबेन भूरिया और नवा गांव निवासी सोनूबेन निनामा को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों दाहोद से कालावड़-जामनगर मार्ग की राज्य परिवहन निगम बस में शराब की हेराफेरी करती थीं।
सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस ने धोलका पुलिस के साथ मिलकर इनकी तलाशी ली। इनके पास से विदेशी शराब की 418 बोतलें बरामद हुईं।
दो महीने पहले लीलाबेन को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद फिर से वह शराब की हेराफेरी शुरू कर दी।




